इंदौर। इन दिनों शहर में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की लड़की को पड़ोसी ने चांटा मार दिया. जब लड़की का पिता पड़ोसी से बात करने के लिए उसके घर पहुंचा तो योजनाबद्ध तरीके से पड़ोसी ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान लड़की के पिता की मौत हो गई. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ नगर का है. जहां बिल्डिंग में रहने वाले प्रकाश कचोले नाम के दिव्यांग व्यक्ति की वहीं बिल्डिंग में रहने वाले युवकों ने धारदार हथियार से हत्या की दी. परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी लड़की के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आरोपियों के घर बात करने गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए मृतक प्रकाश को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. दो साल पहले सड़क हादसे में मृतक का एक हाथ क्षतिग्रस्त हो गया था. मृतक पुताई का काम कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहा था.
एक थप्पड़ से शुरु हुआ विवाद