इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र के जल्ला कॉलोनी में रहने वाले वकील खान के पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर बुधवार को उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
मकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दोनों आरोपी वकील खान के पड़ोस में एक मकान बना रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने वकील खान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.