इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सोमवार को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हेड डॉ. निरंजन श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया. उनके निधन के बाद एंबुलेंस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एंबुलेंस कर्मी उनके पार्थिव शरीर को घर के बाहर रखकर ही रवाना हो गए.
डॉ. पीयूष केंदुरकर, आईएमएस डीएवीवी, इंदौर परिजन एम्बुलेंस कर्मियों को लगाते रहे आवाज
परिजनों ने बताया कि वह एंबुलेंस कर्मियों को आवाज लगाते रहे, कि इनके अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक ले जाएं, लेकिन वह रुके नहीं. उनका निधन कोरोना से हुआ था, जिसके कारण आस पास के लोग भी अपने-अपने घरों में ही कैद थे. बाद में उन्होंने दूसरी एंबुलेंस बुलायी, जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
रायसेन: सिलवानी में मिले 12 नए पॉजिटिव, एसडीएम ने 2 कॉलोनियां सील कीं
बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक उनका पार्थिव शरीर वहां पर पड़ा रहा. काफी देर बाद एंबुलेंस की व्यवस्था हुई. तब जाकर अंतिम संस्कार किया गया.