मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में जल्द शुरू होगी एनसीसी की विंग, छात्र इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में कर सकेंगे चयन - इंदौर न्यूज

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्र अब एनसीसी को इलेक्टिव विषय के रूप में चयन कर सकेंगे. इसे लेकर मंगलवार को एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टर कुलपति रेणु जैन से मुलाकात की और उन्हें इस कोर्स के संबंध में जानकारी दी.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 8, 2021, 11:09 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में समय-समय पर नए कोर्स की शुरुआत की जाती रही है. वहीं विद्यार्थियों और युवाओं की सैन्य बलों के प्रति रुचि को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्र अब एनसीसी को इलेक्टिव विषय के रूप में चयन कर सकेंगे. इसे लेकर मंगलवार को एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टर कुलपति रेणु जैन से मुलाकात की और उन्हें इस कोर्स के संबंध में जानकारी दी. महाविद्यालयों में अब तक छात्र एनसीसी को अन्य गतिविधि के रूप में लेते थे, लेकिन अब इसे इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में भी ले सकेंगे.

  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी एनसीसी की नई विंग

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में एनसीसी की नई विंग शुरू करने के लिए एनसीसी मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई थी. इसे लेकर पूर्व में भी विश्व विद्यालय प्रबंधन और एनसीसी अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी. अब जल्द ही विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर में एनसीसी की भी शुरू हो रही है. और विद्यार्थी एनसीसी को इलेक्टिव विषय के तौर पर ले सकेंगे. विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले एनसीसी विंग को लेकर किस तरह से छात्रों को सुविधा होगी. इसके बारे में भी अधिकारियों ने जानकारी दी.

DAVV में बाहरी लोगों की ENTRY पर रोक, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

  • एनसीसी में शुरू करने के लिए लंबे समय से की जा रही कवायद

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लंबे समय से इन सीसीविंग शुरू करने की कवायद की जा रही थी. जिसको लेकर कार्रवाई भी की जा रही थी. मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही नई दिन की शुरुआत कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा एनसीसी समन्वय की जिम्मेदारी डॉक्टर वसीम खान को सौंपी गई है. फिलहाल 50 सीटें इस विंग के लिए मंजूर की गई है. तक्षशिला परिसर के विभिन्न विभागों में स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अब एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में ले सकेंगे. जिनका फायदा छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके परीक्षा परिणाम में मिलने वाले अंकों में भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details