इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने इंदौर आए. सभा को संबोधित करते वक्त सिद्धू ने बीजेपी को जमकर घेरा.
पंकज संघवी के समर्थन में प्रचार करने इंदौर आए सिद्धू, पीएम मोदी पर साधा निशाना - एमपी न्यूज
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवजोत सिंह सिद्धू मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार करने आए. वे इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सिंधी बहुल क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया. वही देर रात मालवा मिल स्थित जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. नवजोत सिंह सिद्धू का कार्यक्रम तो शाम सात बजे से शुरू होना था लेकिन अपनी लेटलतीफी के लिए जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू समय से एक घण्टे बाद सभास्थल पर पहुंचे.
वहीं मालवा मिल चौराहे पर जिस जगह पर सभा स्थल बनाया गया था. वह इंदौर के काफी व्यस्त चौराहों मे से एक है. जिसके चलते वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को जाम की खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सिद्धू और उनके कार्यकर्ता जनता की समस्या को भूल कर जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते रहे.वहीं देर से आने के कारण नवोजत सिंह सिद्धू बार-बार घड़ी भी देख रहे थे, उन्हें डर था कि कहीं रात 10 बजे बाद भी कार्यक्रम जारी रहा तो आचार सहिता के उल्लंघन का केस भी दर्ज हो सकता है. वह जब मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओ में आचार सहिता का हवाला दिया तो उनका कहना था कि कुछ नहीं होता कई शिकायत हो गई.