मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार, इंदौर के सेंट्रल जेल में कैदियों का योगा, महापौर-मंत्री भी हुए शामिल - Mayor Pushyamitra Bhargav
Surya Namaskar In MP: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है. दौरान इंदौर के सेंट्रल जेल में भी कैदियों के द्वारा योग किया गया. कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे.
इंदौर। देशभर में आज शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को योग दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक योग किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान योग विशेषज्ञों के द्वारा योग से किस तरह से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई. इसी तरह का कार्यक्रम इंदौर के सेंट्रल जेल में भी आयोजित किया गया.
कैदियों ने किया योगा: जेल के अंदर बंद कैदियों द्वारा योग किया गया. वहीं, कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य रूप से इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव भी पहुंचे और उन्होंने भी कैदियों के साथ योग किया. योग से किस तरह से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई. अन्य शहरों में भी योगा को लेकर उत्साह देखा गया. स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर शहडोल संभागीय मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिप्टी सीएम शुक्ला ने भी किया सूर्य को प्रणाम: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर रीवा के शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया. वहीं, राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमैर सोलंकी ने बड़वानी के शासकीय विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया. इधर बड़वानी में कोहरे की गहरी आभा के बीच शिव कुंज पर्यटन स्थल आशाग्राम पर शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्यों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास:ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवा दिवस" के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने कहा कि ''स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है ऐसे में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें.'' सिंगरौली में राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम कलेक्टर सिंगरौली अरुण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शरी गजेंद्र सिंह नागेश, एडीएम एके झा के मौजूदगी में आयोजित हुआ.