इंदौर। 'स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन होता है, इसलिए अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें. सभी को योग और सूर्य नमस्कार करना चाहिए. योग करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है' यह कहना है सीएम शिवराज सिंह चौहान है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर इंदौर के आरएपीटीसी मैदान महेश गार्ड लाइन में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में बच्चों से बात कर रहे थे. इंदौर में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में चार हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न संस्थानों और संंगठनों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया.
एमपी में विकास का सूर्योदय:इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दर्शन और अध्यात्म के तेजस्वी विचारों के माध्यम से मानवता का कल्याण करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं. उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. मैं भी नहीं रुकने वाला,तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना. उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वामी विवेकानंद को जरूर पढ़ना चाहिए. सीएम बोले- सभी संकल्प लें, बड़ा काम करेंगे, सामान्य जीवन नहीं जियेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एमपी में विकास का सूर्योदय हो रहा है.
National Youth Day 2022: सीएम शिवराज सिंह ने किया सूर्य नमस्कार, कहा-शरीर को निरोगी बनाता है योग