मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की बैठक, आगामी वर्ष की योजना की तैयारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी साल में किए जाने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार की गई. इसके साथ ही वित्तीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई.

National Service Plan Advisory Committee meeting held
राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की बैठक

By

Published : Dec 27, 2019, 7:58 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेशभर के अधिकारी और समाजसेवी सम्मिलित हुए. इस बैठक में आगामी साल में किए जाने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार की गई. इसके साथ ही वित्तीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई.

राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की बैठक

विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि बजट नहीं मिलने के कारण कुछ भुगतान नहीं हो पाए थे, जिसे जल्द ही भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया गया है. वहीं आने वाले वर्ष में जो कैंप लगाए जाएंगे, उन्हें लेकर भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए विश्वविद्यालय को बजट भी प्राप्त हो चुका है.

इस दौरान पिछले वर्ष के कार्यक्रमों में अच्छे काम करने वाली टीम को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आगामी वर्ष में एड्स जागरूकता, रक्तदान शिविर, पौधारोपण सहित अन्य कई सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी. जिसके माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details