इंदौर। जिला कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का शनिवार को आयोजन किया गया. इसमें बैंक, एक्सीडेंट क्लेम, आपसी विवाद और बिजली संबंधी प्रकरणों की सुनवाई हुई. इसके मॉनिटरिंग के लिए जज के साथ अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कई सारे मामलों का तुरंत निराकरण भी किया गया. बता दें कि इससे पहले 2023 की फरवरी में पहली लोक अदालत लगाई गई थी, जिसे उतनी सफलता नहीं मिली थी.
इंदौर में लोक अदालत का आयोजन: इस लोक अदालत में लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों का निराकरण किया गया है. कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज बी.पी शर्मा ने बताया कि "आज का दिन न्यायालय और न्यायपालिका से जुड़े सभी सदस्य के लिए शुभ है. आज एक पवित्र काम हुआ है महत्वपूर्ण प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कोई जीता तो कोई हारा." बी.पी शर्मा ने कहा कि "लोक अदालत ने सुनवाई के दौरान बैंक, बीमा कंपनी, MPEB और नगर निगम सभी का सहयोग लिया. साथ ही न्यायालय के सभी कर्मचारी लोक अदालत में जुटे हुए हैं. एक बीमा कंपनी ने 60 लाख में एक समझौता किया जिसका पक्षकारों को सीधा-सीधा लाभ मिला और उसे तुरंत रुपए दिए जाएंगे". डिस्ट्रिक्ट जज बी.पी शर्मा ने आगे बताया कि "मेरी खुद की कोर्ट में 2 मामले हैं जो 12 करोड़ के ऊपर के हैं. एक 7 करोड़ और दूसरा 5 करोड़ का है, दोनों प्रकरणों में लोक अदालत में राजीनामा हुआ और यह बहुत बड़ी राशि का केस था."