इंदौर। बिपरजॉय चक्रवात भारत के विभिन्न हिस्सों में नुकसान पहुंचा सकता है, चक्रवात गुरुवार तक गंभीर रूप लेने और गुजरात कच्छ और महाराष्ट्र के कई हिस्सों को प्रभावित करेगा. चक्रवात के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ को निरस्त किया गया है.
चक्रवात के चलते ट्रेनों को किया गया निरस्त और शार्ट टर्मिनेट:अरब सागर में उठने वाले चक्रवात को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा एहतियात के तौर में कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार के अनुसार "चक्रवात को ध्यान में रखते हुए इंदौर वेरावल एक्सप्रेस इंदौर से 13 जून को और वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वेरावल से 14 जून को निरस्त रहेगी. पश्चिम रेल मंडल ने ओखा बनारस सिटी एक्सप्रेस को 15 जून को ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 जून को वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जून तक जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस 13 से 14 जून को व अन्य कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गईं है."