मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy Updates: ट्रेनों पर असर रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित - मौसम विभाग ने सभी राज्य सरकारों को चेतावनी जारी की

Cyclone Biparjoy 2023: चक्रवात के चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हो रही हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को निरस्त और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

Cyclone Biparjoy Updates
बिपरजॉय चक्रवात का ट्रेन पर असर

By

Published : Jun 14, 2023, 9:24 AM IST

इंदौर। बिपरजॉय चक्रवात भारत के विभिन्न हिस्सों में नुकसान पहुंचा सकता है, चक्रवात गुरुवार तक गंभीर रूप लेने और गुजरात कच्छ और महाराष्ट्र के कई हिस्सों को प्रभावित करेगा. चक्रवात के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ को निरस्त किया गया है.

चक्रवात के चलते ट्रेनों को किया गया निरस्त और शार्ट टर्मिनेट:अरब सागर में उठने वाले चक्रवात को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा एहतियात के तौर में कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, जबकि कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार के अनुसार "चक्रवात को ध्यान में रखते हुए इंदौर वेरावल एक्सप्रेस इंदौर से 13 जून को और वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वेरावल से 14 जून को निरस्त रहेगी. पश्चिम रेल मंडल ने ओखा बनारस सिटी एक्सप्रेस को 15 जून को ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 जून को वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जून तक जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस 13 से 14 जून को व अन्य कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गईं है."

ये भी पढ़ें:

परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा फैसला:रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वर्तमान में चक्रवात को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल मंडल ने करीब एक दर्जन ट्रेनों के संबंध में यह फैसला लिया है. आने वाले दिनों में बिपरजॉय चक्रवात के प्रभाव और परिस्थितियां देखने के बाद ट्रेनों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात लगातार आगे बढ़ रहा है, इसी के चलते मौसम विभाग ने सभी राज्य सरकारों को चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से गुजरात के तटीय इलाकों में भारी तबाही होने की आशंका जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details