इंदौर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने जल्द ही नेशनल गेम्स शुरू होने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार तैयारियां भी कर रही है, इसके लिए पहली बार 60 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी कॉलेजों से खेल की गतिविधियों की जानकारी मांगी गई है और जिस भी कॉलेज को मदद की जरूरत है, प्रदेश सरकार उसकी मदद भी करेगी.
एमपी में आयोजित किये जाएंगे नेशनल गेम्स, सरकार ने शुरू की तैयारियां - उच्च शिक्षा व खेल मंत्री जीतू पटवारी
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश में नेशनल गेम्स आयोजित कराने का ऐलान किया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार तैयारी भी शुरू कर दी है.
![एमपी में आयोजित किये जाएंगे नेशनल गेम्स, सरकार ने शुरू की तैयारियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4104199-thumbnail-3x2-indore.jpg)
खेल और शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी
नेशनल गेम्स के लिए सरकार ने शुरू की तैयारियां
वहीं, बिजली बिल बढ़ाने और किसानों के मुद्दे पर बीजेपी के आरोपों के जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार नया सवेरा योजना को 100 यूनिट से बढ़ाकर 150 यूनिट तक कर देगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय जिस तरह से झूठ बोला गया था, ऐसा आज तक नहीं देखा गया है.