इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई गतिविधियां निरस्त हुई हैं, तो कहीं गतिविधियां आगे बढ़ाई गई हैं. बता दें कि इंदौर के कई महाविद्यालयों में नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल की टीम इस साल के अंत तक दौरा करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह दौरे 6 माह तक आगे बढ़ सकते हैं.
इंदौर कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में शामिल है. जिसके चलते यहां सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है. शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में साल 2020-21 में नेक की टीम के संभावित दौरे होने थे, लेकिन अब लॉकडाउन और महाविद्यालय द्वारा प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किए जाने के चलते यह दौरे आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.