इंदौर।विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर पहुंचे. जिन्होंने यहां तीन विधानसभा क्षेत्र में अपना रोड शो किया. शहर के बड़े गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक निकले करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में पूरा इलाका रोड शो के दौरान मोदीमय हो गया. इस दौरान चुनावी तौर पर नहीं बल्कि विशेष तौर पर व्यक्तिगत मोदी का इंदौर के लोगों ने फूल बरसाकर जबरदस्त स्वागत किया. पूरे रोड शो के दौरान करीब तीन विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. इस दौरान मोदी के प्रति इंदौरी लोगों की दीवानगी एक बार फिर सड़कों पर नजर आई.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पूरे रोड शो के दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. जो मोदी को लेकर उत्साहित जनसमूह को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. वहीं नरेंद्र मोदी भी रोड शो के दौरान इंदौर में हुए उनके ऐतिहासिक स्वागत से खासे खुश नजर आए.
गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना: दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाजापुर, बैतूल और जबलपुर के बाद शाम को रोड शो करने इंदौर पहुंचे थे. करीब 6:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर एयरपोर्ट से सीधे बड़ा गणपति चौराहा पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनका रोड शो बड़े गणपति इलाके से शुरू हुआ. मोदी इस दौरान ओपन कार में सवार हुए. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति इलाके से गोरा कुंड मल्हारगंज खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा तक रोड शो किया.
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़क के दोनों और आज बड़ी संख्या में इंदौरी लोग पहुंचे थे, हालांकि रोड शो के लिए सुरक्षा कारणों से सड़क के बीचों-बीच कार के काफिले को गुजरने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी. जिसे भगवा कपड़े से सजाया गया था. इसके बाद मोदी की एसपीजी टीम की सुरक्षा के साथ मोदी का काफिला रवाना हुआ. इसके बाद करीब 1 घंटे चले मोदी के रोड शो के दौरान उन्हें एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. इंदौर के एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के अलावा चार नंबर विधानसभा और तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के बड़े गणपति से लेकर राजवाड़ा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का जबरदस्त स्वागत किया.