मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नारकोटिक्स विभाग ने चलाया ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान, जुड़े एक लाख लोग - नारकोटिक्स विभाग

इंदौर में संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर नारकोटिक्स विंग ने ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है, जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एक्टिविटी की जा रही है.

dilip soni, ssp
दिलीप सोनी, एएसपी

By

Published : Jun 30, 2020, 9:35 PM IST

इंदौर। नारकोटिक्स विभाग ने ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में बॉलीवुड के कलाकार, के साथ ही तकरीबन एक लाख लोग जुड़ेंगे. कोरोना को देखते हुए नारकोटिक्स विभाग ने पहली बार ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी. उसी के तहत इस तरह का आयोजन किया गया था.

ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान
संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर नारकोटिक्स विंग ने भी ड्रग फ्री भारत के नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है. जिसका उद्देश्य नशीली पदार्थ की सप्लाई रोकने से अधिक उसकी डिमांड को खत्म करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. नारकोटिक्स इंदौर के एएसपी दिलीप सोनी ने बताया कि भारत देश में खासकर के युवा पीढ़ी ड्रग से अधिक प्रभावित हो रही है. ऐसे में युवाओं को नशे से दूर करना बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एक्टिविटी की जा रही है.

जिसमें वेबीनार शामिल है इसी के साथ ही नारकोटिक्स विंग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन कैम्पेन में तकरीबन एक लाख से अधिक लोग अभी तक जुड़ चुके हैं, वहीं इसमें कई बॉलीवुड, खेल, कला और समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित कर रही है और यह ऑनलाइन कैंपेन लगातार जारी रहने की उम्मीद है.

बता दे नारकोटिक्स विभाग के द्वारा पहली बार इस तरह के कैंपेन की शुरुआत की है. शुरुआत में ही यह काफी सफल होते नजर आ रहा है. वहीं इस कैंपेन में बॉलीवुड के संगीतकार और अभिनेता शामिल हैं. इस कैंपेन से जुड़े प्रमुख रूप से कैलाश खेर, मधुर भंडारकर, मुकेश खन्ना शामिल हैं. वहीं खेल जगत से अमर खुरासिया अन्य विभागों की बात करें तो राहत इंदौरी, पदम श्री जनक पलटा भी इस अभियान में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details