इंदौर। आसाराम के बेटे नारायण साईं को कोर्ट द्वारा दी गई उम्रकैद की सजा पर पत्नी जानकी हरपलानी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उन सभी को इंसाफ मिला है, जो किसी न किसी रूप में नारायण साईं और उसके पिता आसाराम द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं.
नारायण साईं की पत्नी ने कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
जानकी हरपलानी ने कहा कि नारायण साईं ने धर्म की आड़ में अपनी गलत इच्छाओं की पूर्ति की है. उसने अपने कुकृत्य को छिपाया है. जानकी ने कहा कि जो महिलाएं आसाराम और नारायण साईं को अपना पिता, भाई और गुरू मानती थीं, उनके साथ दोनों ने विश्वासघात किया है. पिता और पुत्र ने महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ किया है, जो एक बड़ा पाप है.
नारायण साईं की पत्नी जानकी ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उन लोगों को सीख मिलेगी, जो धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ कुकृत्य करते हैं. जानकी ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था. इस फैसले से न्याय, धर्म और सत्य की जीत हुई है. जानकी ने कहा कि उन्होंने भी न्यायालय में अपना पक्ष रखा है, जिस पर उन्हें न्याय की उम्मीद है.
गौरतलब है कि आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. नारायण साईं के खिलाफ यह फैसला सूरत सेशन कोर्ट ने दिया है. बता दें कि बलात्कार का दोषी आसाराम बापू भी जेल में है.