मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब मजदूरी कर रहे कॉमेडियन नलिन, मुनव्वर फारुकी के साथ गये थे जेल - बीजेपी विधायक मालिनी गौड़

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के मामले में कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी सहित नलिन यादव जेल में बंद थे, जो अब रिहा हो चुके है, लेकिन अब नलिन की आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है.

Munavar faruqui case
मुनव्वर फारूकी केस

By

Published : Apr 5, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 12:12 PM IST

इंदौर। शहर की तुकोगंज पुलिस ने बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ की शिकायत पर मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, नलिन यादव सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था. इस पूरे मामले में जेल में बंद सभी आरोपी रिहा हो गए हैं, लेकिन अगर नवीन यादव की बात करें, तो उसकी आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है. वह कॉमेडी छोड़ नौकरी करने में जुटा हुआ है.

कहते हैं कोर्ट-कचहरी के चक्कर में घर में रखी जमा पूंजी खत्म हो जाती है. कुछ इसी तरह की कहानी शहर से सामने आई, जहां पिछले दिनों तुकोगंज पुलिस ने बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य की शिकायत पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के मामले में मुनव्वर फारुकी, नवीन यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. इस पूरे मामले में एक-एक कर सभी आरोपियों ने हाई कोर्ट से जमानत ले ली. वहीं जिन लोगों पर कार्रवाई की गई थी, उनमें से नलिन यादव की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि तुकोगंज पुलिस की कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों और रेस्टोरेंट संचालकों ने उसे काम देना बंद कर दिया है, जिसके कारण उसकी आर्थिक हालत बिगड़ गई है. आज वह इंदौर से पलायन कर पीथमपुर चला गया है. वहां एक फैक्ट्री में 200 रुपए रोज की नौकरी कर अपने परिवार को संभाल रहा है.

पिता की मौत के बाद नलिन यादव था परिवार का सहारा
यह भी बात सामने आ रही है कि नलिन यादव के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसके बाद से नलिन ही अपने छोटे भाई और अपनी मां का सहारा बना हुआ था, लेकिन जिस तरह से पूरे प्रकरण में नलिन यादव का नाम आया. उसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया, तो उसकी मां और छोटे भाई ने काफी जद्दोजहद कर उसे छुड़ाया. इसके बाद उनके पास किसी तरह की कोई आर्थिक रकम नहीं बची, जिसके कारण परिवार इंदौर से पलायन कर पीथमपुर पहुंचा.

जेल में ही कटेगी मुनव्वर फारुकी की रात, वकील-परिजनों ने कही ये बात

नलिन यादव एक फैक्ट्री में नौकरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने में जुटा हुआ है. इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि यादव के साथ जिस तरह से पूरा घटनाक्रम हुआ, उसके बाद से उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी दूरी बना ली है.

कॉमेडी कर चलाता था घर खर्च
नलिन यादव इतना बड़ा कॉमेडियन नहीं था, लेकिन शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में कॉमेडी कर अपने परिवार का खर्चा चलाता था. इसी दौरान मुनव्वर फारुकी के साथ उसे स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला, लेकिन उसके पहले ही बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने 1 जनवरी को 56 दुकान स्थित एक कैफे पर छापा मारा. वहां से मुनव्वर फारुकी, नलिन यादव सहित अन्य लोगों को पकड़कर तुकोगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने इन लोगों पर हिंदू देवी- देवताओं का अपमान करने सहित केंद्रीय मंत्रियों के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. तकरीबन 2 से 3 महीने तक सभी आरोपियों को जेल से बाहर आने में लगा.

Last Updated : Apr 5, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details