इंदौर। 6 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कार्रवाई की जाए, जिसके बाद से ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए नाका बनाने की योजना बनाई गई है. इस नाके पर खनिज और पुलिस विभाग के अधिकारी रॉयल्टी चोरी की जांच करेंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब अधिकारियों ने मोर्चा संभाला है. शहर के बाहर रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए नाका बनाया जाएगा. चर्चा के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
नाके पर खनिज और पुलिस विभाग के अधिकारी करेंगे वाहनों की जांच
कलेक्टर मनीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी बिछौली हप्सी, खनिज अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ सनावदिया क्षेत्र की रेत मंडी का निरीक्षण किया. यह मंडी इंदौर नगर निगम विकसित कर रहा है. इस मंडी में रेत के ट्रक खड़े किए जायेंगे.