मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कर्मी ने अपनी भतीजी के साथ ही रेप कर डाला, आरोपी को तलाश रही है पुलिस - नगर निगम कर्मी ने किया रेप

रेप की कुछ घटनाओं में परिचित व रिश्तेदार ही शामिल होते हैं. ऐसा ही मामला इंदौर में फिर सामने आया है. नगर निगम कर्मी ने अपनी भतीजी को हवस का शिकार बना डाला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (Nagar Nigam employeeraped his niece)

Rape of minor girl in Indore
नगर निगम कर्मी ने किया रेप

By

Published : Apr 21, 2022, 7:38 PM IST

इंदौर। इंदौर में रेप की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक निगम कर्मचारी ने अपनी भतीजी के साथ ही रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने निगम कर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

बच्ची को अकेला देख की घिनौनी हरकत :आजाद नगर थाना क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारी ने अपनी भतीजी को डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया है. गंदी हरकत करने वाले निगम कर्मी पालदा मल्टी में रहता है. 12 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ निगमकर्मी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि निगम कर्मी ने बच्ची को घर में अकेला देखकर उसके साथ घिनौनी हरकत की. आजाद नगर पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां सब्जी का ठेला लगाती है. घटना वाले दिन ये बच्ची, उसका छोटा भाई और मां ठेला लगाने गए थे. इसी बीच भाई को भूख लगी तो मां ने बच्ची को कहा कि इसे घर ले जाकर खाना खिला दो.

मध्यप्रदेश में पीएम आवास घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को जेल भेजा

नाबालिग को डराया धमकाया :बच्ची अपने भाई को लेकर घर आई तो वहां निगम कर्मी भी मौजूद था. उसने नाबालिग के छोटे भाई को बाहर जाकर बाइक देखने को कहा. बच्चा उसकी बात में आ गया और घर के बाहर चला गया. इसी दौरान निगम कर्मी ने नाबालिग बच्ची को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही धमकी भी दी कि इस बारे में किसी को जानकारी दी तो वह उसके छोटे भाई को जान से खत्म कर देगा. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी पहले अपनी मां और परिजनों को बताई और उसके बाद शिकायत पुलिस को की. इंदौर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Nagar Nigam employeeraped his niece)

ABOUT THE AUTHOR

...view details