इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े गवर्नमेंट कॉलेज इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने प्रबंधन में मिली कमियों को जल्द पूरा करने की सलाह दी.
इंदौर: गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज का NAAC की टीम ने किया निरीक्षण - etv भारत न्यूज
प्रदेश के ए ग्रेड हासिल किए हुए गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में नैक की टीम दो दिवसीय दौरे पर है. NAAC की टीम ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को पूरा करने की सलाह दी.
शहर के गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में दो दिवसीय दौरे पर NAAC की टीम के सदस्यों ने सभी विभागों का जायजा लिया. 9 विभागों ने अपना प्रजेंटेशन भी रखा. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने प्रबंधन में मिली कमियों को जल्द ठीक करने की सलाह दी है.
कॉलेज की प्राचार्य वंदना अग्निहोत्री ने बताया कि कॉलेज में अब न सिर्फ रखरखाव और साफ-सफाई पर ध्यान रखा जाता है, बल्कि अब कॉलेज के स्टूडेंट के फीडबैक से भी नैक की टीम कॉलेज को ग्रेड दे रही है. वहीं ए ग्रेड हासिल गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में सभी सदस्यों के सामने प्राचार्य ने पिछले 5 साल की उपलब्धियां बताई.