इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में कुछ दिनों पहले नेक की टीम दौरा करने पहुंची थी. जिसके बाद नेक की टीम ने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसे ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिलने से कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी देखने को मिल रही है, शिक्षकों को कहना है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को इसका फायदा मिलेगा.
विश्वविद्यालय में नेक की टीम के दौरे को लेकर लगातार तैयारियां की जा रहीं थीं, डीएवीवी को ए प्लस ग्रेड मिलने से पढ़ने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा, साथ ही नए कोर्स संचालित करने में भी आसानी होगी.