मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेक की टीम नें डीएवीवी को दिया ए प्लस ग्रेड, कुलसचिव ने कहा- बच्चों को मिलेगा इसका फायदा - कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा

इंदौर के देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में नेक की टीम ने दौरा किया था, नेक की टीम ने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है, जिसके चलते शिक्षकों और अधिकारियों में खुशी का महौल है.

इंदौर न्यूज, देवी आहिल्या विश्वविद्यालय, नेक की टीम दौरा, ए प्लस ग्रेड,कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा
ईटीवी भारत ने कि डीएवीवी कुलसचिव से बातचीत

By

Published : Nov 27, 2019, 10:19 PM IST

इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में कुछ दिनों पहले नेक की टीम दौरा करने पहुंची थी. जिसके बाद नेक की टीम ने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड दिया है, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसे ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिलने से कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी देखने को मिल रही है, शिक्षकों को कहना है कि विश्वविद्यालय के छात्रों को इसका फायदा मिलेगा.

ईटीवी भारत ने कि डीएवीवी कुलसचिव से बातचीत

विश्वविद्यालय में नेक की टीम के दौरे को लेकर लगातार तैयारियां की जा रहीं थीं, डीएवीवी को ए प्लस ग्रेड मिलने से पढ़ने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा, साथ ही नए कोर्स संचालित करने में भी आसानी होगी.

विश्वविद्यालय के ए प्लस होने के चलते यहां से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को प्लेसमेंट और नौकरी में भी फायदा मिलेगा. बगैर यूजीसी की अनूमति के कई कोर्स विश्वविद्यालय में शुरू किए जा सकेंगें.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने से विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि सभी को इसका फायदा मिलेगा. रूसा से मिलने वाली ग्रांट में वृद्धि होगी, पहले रूसा से 40 लाख की ग्रांट विश्वविद्यालय को मिलती थी, वहीं अब यह ग्रांट बढ़कर 50 से 60 लाख के आसपास हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details