इंदौर। देवीआहिल्या विश्वविद्यालय में नैक की टीम निरीक्षण कर रही है. यह निरीक्षण 3 दिन तक चलेगा, दूसरे दिन टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का निरीक्षण किया और इसी दौरान एक अनूठा संदेश भी दिया.
नैक की टीम ने किया देवीआहिल्या विश्वविद्यालय में निरीक्षण
देवीअहिल्या विश्वविद्यालय में नैक की टीम निरीक्षण करने पहुंची, यह निरीक्षण 3 दिन तक चलेगा, दूसरे दिन टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का निरीक्षण किया.
नैक टीम ने देवीआहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में सुबह से ही निरीक्षण शुरु किया. विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग प्रेस के प्रवेश के समय टीम ने यूनिवर्सिटी के सारे नियमों का पालन किया, आमतौर पर निरीक्षण करने वाली टीमें संस्था के नियमों का पालन नहीं करती हैं. लेकिन टीम के सदस्यों ने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित रजिस्टर में नाम पद और समय की एंट्री भी की.
सामान्य तौर से प्रेस में आम लोगों का प्रवेश निषेध रहता है पर निरीक्षण करने आई नैक की टीम को प्रवेश दिया गया, जिसके बाद निरीक्षण शुरु हुआ.