इंदौर। एमवॉय हॉस्पिटल की मर्चुरी की एक के बाद एक लापरवाही सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक इंजीनियर की एक्सीडेंट में हड्डी टूट गई थी जिसके इलाज के लिए इजीनियर को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में इंजीनियर की से मौत हो गई और अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी को बताए शव को एमवाय हॉस्पिटल की मर्चुरी में रखवा दिया और अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी 10 दिनों तक मृतक के परिजनों से छुपाई. इस दौरान परिजन हर दिन अस्पताल से संर्पक करते लेकिन उन्हें कोई जबाव नहीं मिला.
MY हॉस्पिटल का लापरवाहियां जारी, अब हादसे में मृत शख्स को बताया कोरोना मरीज - my hospital indore
इंदौर के एमवॉय हॉस्पिटल की मर्चुरी की एक के बाद एक लापरवाही सामने आ रही है. एक इंजीनियर की एक्सीडेंट में हड्डी टूट गई थी जिसके इलाज के लिए इजीनियर को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में इंजीनियर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
इस घटनाक्रम में यह बात भी सामने आई है कि मर्चूरी से मृतक का फोन व एटीएम कार्ड भी चोरी हो गया. जब मृतक के परिजन अपने व्यक्ति को ढूंढते हुए एमवॉय हॉस्पिटल की मर्चुरी पहुंचे तो वह देखकर दंग रह गए. दरअसल मृतक के शव का पोस्टमार्टम होना था, जब परिजनों ने शव के आधार पर व्यक्ति की पहचान की तो उनके होश ही उड़ गए. जिसके बाद परिजनों ने एमवॉय अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं खुलासा होने के बाद अब इस पूरे ही मामले में जिम्मेदार किस तरह की कार्रवाई करते हैं यह देखने लायक रहेगा.