इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ महिला डॉक्टर के पति ने की आत्महत्या - एमवाय हॉस्पिटल
इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ महिला डॉक्टर के पति ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...
विजय नगर थाना इंदौर
बताया जा रहा है कि एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ एक महिला डॉक्टर के पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. महिला डॉक्टर के पति भी डॉक्टर थे. फिलहाल प्राथमिक तौर पर पारिवारिक समस्या के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है.
पुलिस ने प्राम्भिक तौर पर परिजनों के बयान के आधार पर ही जांच शुरू की है. वहीं डॉक्टर ने कोई सुसाइट नोट भी नहीं छोड़ा है.