मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर हुई मुस्लिम समाज की बैठक, जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों से अपील करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. प्रधानमंत्री की अपील को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिलते हुए नजर आ रहा है.

By

Published : Mar 21, 2020, 3:52 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 7:22 AM IST

Muslim society meeting regarding Corona
कोरोना को लेकर हुई मुस्लिम समाज की बैठक

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों से अपील करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है. प्रधानमंत्री की अपील को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिलते हुए नजर आ रहा है. वहीं आज चंदन नगर थाना क्षेत्र में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के साथ थाना प्रभारी की मीटिंग हुई. जिसमें 22 मार्च और आने वाले दिनों में भी जितने भी कार्यक्रम होने थे उन कार्यक्रमो को आगे बढ़ा दिया गया है.

कोरोना को लेकर हुई मुस्लिम समाज की बैठक

कोरोना वायरस को लेकर सभी दूर अलर्ट घोषित किया हुआ है और इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ने कोरोना वायरस की जागरूकता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समाज से जुड़े हुए कई लोग शामिल हुए, बैठक में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की जानकारी समाज के लोगों को दी गई. उनसे अपील की गई कि आने वाले दिनों में जितने भी कार्यक्रम उनके वहां पर होने वाले हैं उन्हें वह आगे बढ़ा दें. कोरोना वायरस से किस तरह से बचा जा सकता है इसकी भी जानकारी थाना प्रभारी ने मुस्लिम समाज के लोगों को दी. मुस्लिम समाज ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए अपने जितने भी कार्यक्रम आने वाले थे उन्हें आगे बढ़ा दिए इसी के साथ बताया जा रहा है कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से जनता कर्फ्यू की अपील देशवासियों से की है उसका समर्थन भी मुस्लिम समाज के लोगों ने किया है.

22 मार्च को मुस्लिम समाज ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें सामूहिक विवाह समारोह से लेकर कई और कार्यक्रम शामिल थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से जनता कर्फ्यू की अपील की गई उससे मुस्लिम समाज ने अपने सभी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा दिए हैं वहीं कोरोना वायरस को लेकर सभी समाज जन जागरूक भी नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 21, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details