इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. हमलवार कौन हैं और हत्या किस वजह से की गई है, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर में देर रात महिला की चाकू मारकर हत्या, इलाके में दहशत - महिला की चाकू मारकर हत्या
देर रात इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी महिला के घर पहुंचे थे, जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला तो हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. एक के बाद एक कई चाकू घोंपकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जब परिजनों और पड़ोसियों को घटना की जानकारी लगी, तो वे तुरंत महिला को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद होना भी सामने आ रहा है. गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले महिला के पति ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, पूछताछ के बाद मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.