इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबार नगर में सुबह दो सगे भाइयों को 1 इंच जमीन को लेकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस पूरे ही मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
हत्या के तीन आरोपी पकड़े गए
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबार नगर में रहने वाले दो सगे भाई नईम और छोटू की पड़ोस में ही रहने वाले आरोपियों ने 1 इंच जमीन को लेकर हत्या कर दी थी. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार भी हो गए. लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न जगहों पर टीमें लगाई, उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है, तो वहीं अन्य आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगह पर छापे मार करवाई करने में जुटी हुई है.
खाली जमीन पर आरोपी पक्ष लगा रहा था टीन शेड
हत्या को लेकर यह कारण बताया जा रहा है कि मृतक नईम और छोटू के घर के पास ही एक खाली प्लाट पड़ा हुआ था. जिस पर आरोपी पक्ष टिन शेड डाल रहा था. लेकिन आरोपी पक्ष ने टीन शेड को इस तरह से डाला था कि 1 इंच वह छोटू और नईम की जगह में जा रहा था. जिसके कारण छोटू और नईम ने पहले तो टिन शेड लगाने को लेकर विरोध किया और पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की. वही चंदननगर पुलिस ने भी नईम की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया. लेकिन अलसुबह योजनाबद्ध तरीके से आरोपी पक्षों ने छोटू और नईम के साथ ही उनकी बूढ़ी मां पर हमला कर दिया. जहां अचानक से हुए हमले के कारण छोटू और नईम की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल हो गई.