मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या - इंदौर में युवक की हत्या

लोगों में सहनशीलता लगातार कम हो रही है. इसी का नतीजा है कि मामूली विवाद में लोग हत्या जैसी जघन्य वारदात से पीछे नहीं हटते. इंदौर में एक बारात में डांस के दौरान हल्का सा धक्का लगने से नाराज दो युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. (Murder of a youth in Indore) (Murder of a youth in procession)

Murder of a youth in Indore
बारात में डांस के दौरान हत्या

By

Published : Apr 19, 2022, 5:04 PM IST

इंदौर।शहर में मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 2 लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. बात केवल इतनी भर थी कि मृतक और हत्यारोपी के बीच एक बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दो युवकों ने एक युवक को चाकू मारे, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बारात में चाकू चलने से हड़कंप :हत्या की घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है. बता दें कि आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रोशन चौहान की बारात रात में निकल रही थी. इसी दौरान रोशन के सभी दोस्त डांस करते हुए खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान सोनू यादव और सुमित राठौर के बीच डांस करते वक्त मामूली सी धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद सुमित राठौर और उसके साथी ने सोनू यादव पर चाकू से तीन से चार वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात से वहां सनसनी फैल गई.

ऑनर अटैक: बहन को प्रेमी के साथ बाइक पर बैठा देख भाई ने चढ़ा दिया लोडिंग वाहन, मारपीट भी की, आरोपी गिरफ्तार

मृतक की डेढ़ साल पहले हुई थी शादी :शादी का ये कार्यक्रम इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी चौधरी पार्क में चल रहा था. यहां पर इस हत्याकांड के बाद वैवाहिक समारोह में हड़कंप मच गया. वहीं बताया जा रहा है कि बारात खाती मोहल्ला से चौधरी पार्क जा रही थी. बारात के बीच में डांस करने के दौरान विवाद की शुरुआत हुई, जिसका दुखद अंत सोनू यादव नामक युवक की मौत के साथ हुआ. बताया जा रहा है कि मृतक की डेढ़ साल साल पहले ही शादी हुई थी और वह टाइल्स लगाने का काम करता था. (Murder of a youth in Indore) (Murder of a youth in procession)

ABOUT THE AUTHOR

...view details