इंदौर।शहर में मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 2 लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. बात केवल इतनी भर थी कि मृतक और हत्यारोपी के बीच एक बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दो युवकों ने एक युवक को चाकू मारे, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बारात में चाकू चलने से हड़कंप :हत्या की घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सामने आई है. बता दें कि आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रोशन चौहान की बारात रात में निकल रही थी. इसी दौरान रोशन के सभी दोस्त डांस करते हुए खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान सोनू यादव और सुमित राठौर के बीच डांस करते वक्त मामूली सी धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद सुमित राठौर और उसके साथी ने सोनू यादव पर चाकू से तीन से चार वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात से वहां सनसनी फैल गई.