इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक शख्स की खून से सनी लाश मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है.
इंंदौर में हुई हत्या, सयोगितागंज क्षेत्र में मिली खून से सनी युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर में मर्डर
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक मजदूर की खून से सनी लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
इंदौर में मिली खून से सनी लाश
बता दें कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि संयोगितागंज थाना क्षेत्र के संवाद नगर नवलखा चौराहे पर युवक की खून से सनी लाश पड़ी हैं. मृतक की पहचान शेर सिंह के रूप में हुई है. मृतक मजदूरी का काम करता था. और उसकी उम्र 35-40 साल की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.