इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद (Children Controversy) में बड़े कूद पड़े और पलक झपकते ही दोनों पड़ोसियों के बीच खून खराबा शुरू हो गया, जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, साथ ही मृतक के परिजनों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कराया है. हत्या की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब पता चला कि बच्चों के विवाद में बड़े खून-खराबा करने पर उतारू हो गए थे, युवक की मौत भी इसी का नतीजा है, बाकी आरोपी भी अब भागे-भागे फिर रहे हैं. पर कब तक भागते रहेंगे. हालांकि, थोड़ी ही देर में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका भाई अब भी फरार है.
बच्चों के बीच विवाद से हुई शुरुआत
घटना इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की है, जहां बुधवार की रात आसिफ सलीम और रिज्जु के बच्चे साथ में खेल रहे थे, तभी किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया और बच्चों का विवाद बड़ों तक पहुंच गया, इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि रिज्जू घर के अंदर रखी चाकू लेकर आया और आसिफ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत (Murder) घोषित कर दिया. सूचना के बाद सीएसपी बीपीएस परिहार, टीआई तोमर सहित अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश जारी है.
कीचड़ पर जानलेवा कलह