इंदौर। नगर निगम ने 5 साल में आवारा कुत्तों की नसबंदी पर इंदौर नगर निगम ने 7 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. यह आरोप निगम के नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने लगाया है.
आवारा कुत्तों की नसबंदी पर निगम ने खर्च किये 7 करोड़ रुपए, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - इंदौर न्यूज
इंदौर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम ने आरोप लगाए है. उनका कहना है कि निगम ने 5 साल में आवारा कुत्तों की नसबंदी पर 7 करोड रुपए खर्च किए गए है. लेकिन इस के बाद भी शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.
नेता प्रतिपक्ष को आरटीआई जानकारी प्राप्त हुई है. जिसमें कि निगम में पिछले कुछ सालों में हुए भ्रष्टाचार की बात सामने आई है. नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद एक बार फिर से आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम के द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. इंदौर नगर पालिका निगम की नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख अलीम ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
फोजिया शेख अलीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में कुत्तों की नसबंदी करने के लिए 5 साल में करोड़ों रुपए खर्च कर डाले गए. फिर भी शहर में उनकी संख्या पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ है. फौजिया शेख अलीम ने यह भी आरोप लगाया कि 2014 में 890 रुपए की दर से नसबंदी करने के लिए 1 साल का ठेका दिया गया था. लेकिन इस ठेके को नियम विरुद्ध वर्तमान समय तक बढ़ाया जाता रहा.