इंदौर।जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने वाले नगर निगम के कर्मचारी जिला कोर्ट में पिटाई के डर से वकीलों को मास्क पहनाए बिना ही लौट गए. नगर निगम के कर्मचारी वकीलों को पानी पीते वक्त मास्क न पहनने पर चालान करने जा रहे थे. इससे वकील नाराज हो गए.
वकीलों का कर रहे थे चालान
दरअसल शहर भर में मास्क पहनने के नाम पर आम लोगों के साथ गाली-गलौज और पिटाई करने वाले नगर निगम कर्मचारी आज जिला कोर्ट परिसर में भी पहुंचे थे. यहां कुछ वकीलों को फोन पर बात करते समय और पानी पीते समय मास्क नहीं पहने देख कुछ नगर निगम कर्मचारियों ने उनके चालन बनाने का प्रयास किया. इस बात से नाराज वकील कोर्ट में इकट्ठे हो गए. इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों की सार्वजनिक पिटाई की स्थिति बन गई. लिहाजा निगम कर्मचारी प्रकरण दर्ज कराने और कार्रवाई करने की धमकी देकर कोर्ट से भाग निकले. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.