मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिटाई के डर से कोर्ट में मास्क पहनाना भूले नगर निगम कर्मचारी

एमपी के इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों को वकीलों का मास्क न पहनने पर चालान करना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि नगर निगम कर्मचारी पानी पीते वक्त और फोन पर बात करते वक्त बात न कराने पर चालान करने आये थे.

advocate
वकील

By

Published : Apr 6, 2021, 1:00 PM IST

इंदौर।जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने वाले नगर निगम के कर्मचारी जिला कोर्ट में पिटाई के डर से वकीलों को मास्क पहनाए बिना ही लौट गए. नगर निगम के कर्मचारी वकीलों को पानी पीते वक्त मास्क न पहनने पर चालान करने जा रहे थे. इससे वकील नाराज हो गए.

वकीलों ने लगाया नगर निगम के कर्मचारियों पर गुंडागर्दी का आरोप.

वकीलों का कर रहे थे चालान
दरअसल शहर भर में मास्क पहनने के नाम पर आम लोगों के साथ गाली-गलौज और पिटाई करने वाले नगर निगम कर्मचारी आज जिला कोर्ट परिसर में भी पहुंचे थे. यहां कुछ वकीलों को फोन पर बात करते समय और पानी पीते समय मास्क नहीं पहने देख कुछ नगर निगम कर्मचारियों ने उनके चालन बनाने का प्रयास किया. इस बात से नाराज वकील कोर्ट में इकट्ठे हो गए. इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों की सार्वजनिक पिटाई की स्थिति बन गई. लिहाजा निगम कर्मचारी प्रकरण दर्ज कराने और कार्रवाई करने की धमकी देकर कोर्ट से भाग निकले. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे नगर निगम के कर्मचारी
नगर निगम के कर्मचारी जिला न्यायालय परिसर में वकीलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जिस पर विवाद हो गया हालांकि निगम कर्मचारियों का कहना है कि मास्क लगाने को लेकर बात की तो अधिवक्ताओं ने मारपीट कर दी. गौरतलब है विगत दिनों पूर्व भी नगर निगम के कर्मचारियों ने एक युवक को सरेआम पीटा था.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने वसूला लाखों रुपए का चालान, भाजपा ने उठाया सवाल

इसके अलावा शहर भर में नगर निगम के कर्मचारी मास्क न पहनने के नाम पर अवैध वसूली के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं. वहीं जिसके द्वारा विरोध किया जाता है उसके खिलाफ निगम कर्मचारी शासकीय कार्य में बाधा डालने से लेकर तरह-तरह के प्रकरण दर्ज करा रहे हैं. ऐसी स्थिति में नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ शहर भर में आक्रोश की स्थिति बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details