मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क ना पहने पर भिड़े पुलिसकर्मी-निगमकर्मी, एक दूसरे के साथ की अभद्रता - इंदौर में मास्क ना पहने पर विवाद

इंदौर में मास्क ना पहने को लेकर पुलिसकर्मी और निगमकर्मी ही आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों ने एक दूसरे के साथ अभद्रता भी की. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Policemen-Corporators clashed with each other
अपास में भिड़े पुलिसकर्मी-निगमकर्मी

By

Published : Sep 16, 2020, 1:37 PM IST

इंदौर। शहर के मूसाखेड़ी चौराहे पर मास्क नहीं पहने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की पुलिसकर्मी और निगमकर्मी दोनों एक दूसरे से अभद्रता करने लगे, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. विवाद इतना बढ़ गया की मामला थाने पहुंच गया.

मास्क ना पहने पर भिड़े पुलिसकर्मी-निगमकर्मी

दरअसल, नगर निगम की टीम मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान हेड कांस्टेबल सईद खान मूसाखेड़ी चौराहे से गुजर रहे थे, तभी नगर निगम की टीम ने उन्हें रोका और मास्क ना पहने पर स्पॉट फाइन लगाने लगे.

इसको लेकर निगमकर्मी और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी होने लगी, इस दौरान दोनों के बीच में गाली-गलौज भी हुई. वहीं निगमकर्मी ने हेड कांस्टेबल को धक्का भी दिया. बाद में सहकर्मियों ने पुलिस जवान की गाड़ी की चाभी निकाल ली. मामले में हेड कांस्टेबल ने थाने में निगम कर्मी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं मामाला दर्ज होने के बाद आजाद नगर थाना प्रभारी मनीष डावर का कहना है कि हेड कांस्टेबल सईद खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details