मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कर्मचारी ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - Khajrana police station area

इंदौर शहर में नगर निगम कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Khajrana police station area
खजराना थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 21, 2021, 12:38 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आईडिया बिल्डिंग में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

जिस वक्त नगर निगम कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस दौरान घर में उसकी पत्नी और मासूम बच्ची मौजूद थी. मामला खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 134 आईडिया बिल्डिंग का है. पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम तुलसीराम सिंह है, जो पड़ोस में रहने वाले राजवीर को लेकर अस्पताल पहुंचा था, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल नगर निगम कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह घटना के समय अपनी बच्ची के साथ घर पर ही मौजूद थी, लेकिन वह कमरे के दूसरी और सो रहे थे. जब उठे तो देखा कि वह बिस्तर पर नहीं थे. इसके बाद घर में ही बने अन्य कमरों में देखा, तो एक कमरे में वह फांसी के फंदे पर झूल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details