नगर निगम कर्मचारी ठेले वालों के साथ की जमकर मारपीट, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल - municipal-employee-beat-up-a-poor-shopkeeper-in-indore
इंदौर पलासिया के एमआर-10 में निगमकर्मी ने ठेले वालों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. किसी राहगीर ने इस निगम कर्मी का वीडियो बनारकर वायरल कर दिया.
नगर निगम कर्मचारी ठेले वालों के साथ की जमकर मारपीट
इंदौर। इंदौर पलासिया में नगर निगम कर्मी की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नगर निगम का कर्मचारी एमआर-10 पर ठेला लगाने वाले एक परिवार के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि निगम कर्मी ठेला वालों पर कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. जिसके बाद उसने मारपीट करनी शुरू कर दी.