इंदौर। नगर निगम इंदौर द्वारा परिषद सम्मेलन का आयोजन इस बार 'प्लास्टिक फ्री' थीम पर किया जा रहा है. इस सम्मेलन में शहर से जुड़े 13 विषयों पर चर्चा की जाएगी. जिनमें वाटर हार्वेस्टिंग, मेजर रोड, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इस परिषद सम्मेलन में महापौर, सांसद, विधायक, दो कैबिनेट मंत्री सहित 85 पार्षद भी शामिल होंगे.
'प्लास्टिक फ्री' होगा इंदौर नगर निगम का परिषद सम्मेलन, शहर से जुड़े 13 विषयों पर होगी चर्चा - इंदौर
इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले परिषद सम्मलेन को प्लास्टिक फ्री थीम पर करवाया जा रहा है. जिसमें शहर के महापौर, सांसद, विधायक, दो कैबिनेट मंत्री सहित 85 पार्षद भी शामिल होंगे.
!['प्लास्टिक फ्री' होगा इंदौर नगर निगम का परिषद सम्मेलन, शहर से जुड़े 13 विषयों पर होगी चर्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4633612-thumbnail-3x2-indore.jpg)
शहर में प्लास्टिक के खिलाफ चल रही चरणबद्ध योजना के तहत लगातार शहर में जन-जागरूकता और समझाइश का दौर जारी है. इसी कड़ी में नगर निगम के द्वारा आयोजित होने वाले परिषद सम्मेलन कार्यक्रम को भी पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाया गया है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि सम्मेलन में किसी प्रकार के प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो.
इस परिषद सम्मेलन के हंगामेदार होने की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि हनी ट्रैप मामले में निगम अधिकारी हरभजन सिंह की भूमिका संदिग्ध होने के बाद से विपक्ष ने लगातार महापौर और निगम अधिकारियों पर आरोप लगाए थे. हनी ट्रैप मामला भी निगम परिषद सम्मेलन में उठ सकता है.