मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में अब फलों की भी होगी होम डिलीवरी, निगम शुरू करेगा घर-घर फल बेचना - डोर-टू-डोर फलों की डिलीवरी

इंदौर शहर में जिस तरह से डोर-टू-डोर सब्जियों का वितरण किया जाता था, अब उसी की तर्ज पर फलों की भी डिलीवरी की जायेगी. लगातार फलों की बढ़ रही मांगों को लेकर यह फैसला लिया गया है.

municipal corporation will do home delivery of fruit
इंदौर में अब फलों की भी होगी होम डिलीवरी

By

Published : May 12, 2020, 11:49 AM IST

इंदौर।जिस तरह से इंदौर शहर में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है. ऐसे में नगर निगम अब जल्द ही डोर-टू-डोर सब्जी वितरण का काम शुरू करने जा रहा है. इसके लिए दो तरह के पैकेट नगर निगम तैयार करवा रहा है, जिनमें अलग-अलग पैसे देने पर लोगों को घर-घर तक निगम कर्मचारी फलों के पैकेट भिजवाएंगे. हालांकि इससे पहले भी नगर निगम डोर-टू-डोर सब्जी बेच रहा है, जो कि पूरे शहर में सफल साबित हुई है.

अब फलों की भी होगी डोर-टू-डोर सप्लाई

जहां नगर निगम पहले सब्जियों और राशन का वितरण करता था, तो अब इसमें फलों को भी जोड़ा जा रहा है. अभी तक नगर निगम सिर्फ सब्जियों और राशन की ही डोर-टू-डोर सप्लाई कर रहा था, लेकिन शहर में लगातार उठ रही फलों की मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में फलों को भी डोर-टू-डोर सप्लाई किया जाएगा. इसके लिए निगम अधिकारियों ने फलों के बड़े व्यापारियों से चर्चा भी की है. पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.

नगर निगम दो तरह के पैकेट फल वितरण के लिए बनवा रहा है. छोटा पैकेट निगम द्वारा तैयार करवाया जाएगा, जिसमें 2 तरह के फल होंगे. वहीं बड़े पैकेट में तीन से चार प्रकार के फलों को रखा जाएगा. लगातार फल व्यापारियों द्वारा भी मांग की जा रही थी कि वितरण व्यवस्था में फलों को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जाए. वहीं दूसरी तरफ लोगों द्वारा भी इसकी मांग की जा रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया. जिस तरह से नगर निगम डोर टू डोर सब्जी सप्लाई कर रहा है, उसी की तर्ज पर फलों की सप्लाई भी की जाएगी, जिसका आर्डर नगर निगम की कचरा गाड़ियों के साथ लिया जाएगा.

इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हज़ार के पार हो गई है, जिससे प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग चिंता की स्थिति बन गई है. अब नगर निगम द्वारा राशन, सब्जी और फल का वितरण किया जाएगा. अन्य दुकानदारों को किसी भी प्रकार से अपनी दुकान से सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वहीं नगर निगम ही सिर्फ डोर-टू-डोर सप्लाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details