मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: इन लोगों को नगर निगम ने दी राहत, माफ किया 1 करोड़ 12 लाख से अधिक का किराया

इंदौर नगर निगम ने अपनी दुकानों और ठेला गुमटी के किरायेदारों को राहत दे दी है. निगम ने लॉकडाउन में हुए नुकसान को देखते हुए यह फैसला किया है और 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा का किराया माफ कर दिया है.

Municipal corporation waived rent
नगर निगम ने राहत देते हुए माफ किया किराया

By

Published : Aug 6, 2020, 7:39 AM IST

इंदौर। नगर निगम ने अपने मार्केट की दुकानें और ठेला गुमटी के किराएदारों को राहत देने की घोषणा की है. जिसके तहत नगर निगम ने 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा का किराया पूरे शहर भर में माफ कर दिया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लगे लॉकडाउन में व्यासायिक स्थल और बाजारों को बंद रखा गया था. जिसके बाद लॉकडाउन अवधि में बंद रहे मार्केट का किराया नगर निगम ने माफ किया है.

केंद्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया था. इंदौर में भी 31 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन था, समस्त व्यावसायिक बाजारों को बंद रखा गया था. जिसके कारण निगम मार्केट की दुकानें और स्वीकृत ठेला गुमटियां भी बंद रहे और इन दुकानों से व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित नहीं किया जा सका था.

व्यवसाय नहीं होने के कारण निगम की दुकानों के किराएदारों ने नगर निगम से गुहार लगाई थी कि उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए और अप्रैल और मई का किराया नहीं लिया जाए. इस पर नगर निगम ने किरायेदारों की मांग को स्वीकृत करते हुए 2 महीने का किराया माफ किया है, शहर के विभिन्न मार्गों में निगम की कुल 3368 दुकानें हैं जिन से निगम को हर महीने का 51 लाख 58 हज़ार 619 से अधिक किराया प्राप्त होता है. वहीं नगर निगम की जमीन पर 847 गुमटिया स्वीकृत हैं जिनसे 479402 रुपए भूमि शुल्क प्राप्त होता है.बता दें नगर निगम इन दुकानदारों से किराया राशि नहीं लेते हुए, किराया राशि राइट ऑफ कर रहा है जिससे कि निगम किरायेदारों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details