मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने 8 हजार पथकर विक्रेताओं का किया सर्वे, शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ - इंदौर नगर निगम

इंदौर शहर में नगर निगम ने एक योजना के तहत अब तक 8 हजार पथकर विक्रेताओं का सर्वे कर लिया है, ताकि शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके.

survey of toll sellers
निगम ने पथकर विक्रेताओं का किया सर्वे

By

Published : Jun 16, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:16 AM IST

इंदौर।प्रदेश सरकार द्वारा पथकर विक्रेताओं के लिए एक योजना की तैयारी की गई है, जिसके तहत नगर निगम की टीम इन पथकर विक्रेताओं के सर्वे का काम तेजी से कर रही है, जिसके बाद निगम अभी तक लगभग 8 हजार का पंजीयन कर चुकी है.

फिर से शुरू किया पथकर विक्रेताओं का सर्वे

दरअसल सड़क किनारे व्यापार करने वालों से लेकर ठेले खोमचे और फेरी लगाकर व्यापार करने वाले पथकर विक्रेताओं का पहले भी पंजीयन नगर निगम द्वारा किया गया था. उस दौरान नगर निगम की टीम ने मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सड़क पर दुकान लगाने वालों की वीडियोग्राफी कर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी. अब शासन के निर्देश के बाद एक बार फिर से यह सर्वे नए सिरे से शुरू किया गया है.

अब तक 8 हजार पथकर विक्रेताओं का हुआ पंजीयन

विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पथकर विक्रेताओं का सर्वे जुटाना शुरू कर दिया है. इस सर्वे के माध्यम से रोजाना 1 हजार 500 से 2 हजार पंजीयन नगर निगम में किए जा रहे हैं. अभी तक नगर निगम ने 8 हजार पथकर विक्रेताओं का पंजीयन कर लिया है. इसके साथ ही रोजाना निगम में कई आवेदन भी आ रहे हैं. वहीं निगम के उपायुक्त के मुताबिक शासन द्वारा मिले निर्देशों के अनुरूप पहले किए गए सर्वे और इस बार किए जा रहे सर्वे में 15 से 20 प्रतिशत पंजीयन में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ

शासन द्वारा जल्द ही सर्वे कर पंजीयन का काम पूरा कर लिया जाएगा. पंजीयन के लिए नगर निगम के जोनल कार्यालय के साथ ही निगम मुख्यालय पर भी यह काम किए जा रहे हैं. इसके बाद पथकर विक्रेता भी शासन की योजनाओं का फायदा ले सकेंगे.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details