इंदौर। 56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम किया जा रहा है. यहां पर 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है. सड़क का काम पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को एक महीने का वक्त दिया गया है. काम तय सीमा में हो इसको लेकर नगर निगम ने कृष्णपुरा छत्री और राजबाड़ा स्थानों पर टाइमर लगा दिए हैं. स्क्रीन पर काम का काउंटडाउन दिखाया जा रहा है.
एक महीने में स्मार्ट सड़क बनाने का टारगेट, स्क्रीन पर दिखेगा काम का काउंटडाउन - sarafa road construction work in indore
56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम प्रारंभ हो गया है. 30 दिन में सड़क बनाने का काम नगर निगम पूरा करेगा. इससे पहले भी नगर निगम द्वारा जवाहर मार्ग ब्रिज और छप्पन दुकान को 10 दिनों में पूरा किया जा चुका है.
सराफा बाजार में सराफा थाने से लेकर विजय चाट हाउस तक स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बनाई जा रही है. यहां पर सड़क के साथ ही बिजली और सभी जरूरी काम भी किए जाएंगे.
ये पहली मर्तबा नहीं है जब इंदौर नगर निगम कोई भी काम पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया है. इसके पहले इंदौर में फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा तक बनाई जा रही सड़क को पूरा करने के लिए भी नगर निगम ने टाइमर लगाया था, हालांकि लॉकडाउन की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया लिहाजा उस टाइमर को एक बार फिर से सेट किया गया है. इंदौर नगर निगम जवाहर मार्ग ब्रिज और छप्पन दुकान को 10 दिनों में पूरा करने के लिए भी टाइमर लगाया था. नगर निगम ने इस काम को 10 दिन में पूरा किया था. अब एक बार फिर सराफा की सड़क को रिकॉर्ड समय में बनाने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि काम को तय समय में पूरा कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है.