मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक महीने में स्मार्ट सड़क बनाने का टारगेट, स्क्रीन पर दिखेगा काम का काउंटडाउन

56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम प्रारंभ हो गया है. 30 दिन में सड़क बनाने का काम नगर निगम पूरा करेगा. इससे पहले भी नगर निगम द्वारा जवाहर मार्ग ब्रिज और छप्पन दुकान को 10 दिनों में पूरा किया जा चुका है.

municipal Corporation set timer to complete sarafa road construction work
नगर निगम ने सड़क निर्माण के लिए लगाया टाइमर

By

Published : Jun 25, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 3:35 PM IST

इंदौर। 56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम किया जा रहा है. यहां पर 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है. सड़क का काम पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को एक महीने का वक्त दिया गया है. काम तय सीमा में हो इसको लेकर नगर निगम ने कृष्णपुरा छत्री और राजबाड़ा स्थानों पर टाइमर लगा दिए हैं. स्क्रीन पर काम का काउंटडाउन दिखाया जा रहा है.

सराफा बाजार में सराफा थाने से लेकर विजय चाट हाउस तक स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बनाई जा रही है. यहां पर सड़क के साथ ही बिजली और सभी जरूरी काम भी किए जाएंगे.

ये पहली मर्तबा नहीं है जब इंदौर नगर निगम कोई भी काम पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया है. इसके पहले इंदौर में फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा तक बनाई जा रही सड़क को पूरा करने के लिए भी नगर निगम ने टाइमर लगाया था, हालांकि लॉकडाउन की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया लिहाजा उस टाइमर को एक बार फिर से सेट किया गया है. इंदौर नगर निगम जवाहर मार्ग ब्रिज और छप्पन दुकान को 10 दिनों में पूरा करने के लिए भी टाइमर लगाया था. नगर निगम ने इस काम को 10 दिन में पूरा किया था. अब एक बार फिर सराफा की सड़क को रिकॉर्ड समय में बनाने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि काम को तय समय में पूरा कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details