इंदौर। इंदौर में नगर निगम के द्वारा शहर की पहली तीर्थ सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. अंतिम चौराहे से परमआनंद मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई के लिए बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान हंगामे के हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. वहीं बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे.
70 से अधिक बाधक निर्माणों पर की जाएगी कार्रवाई
इंदौर में नगर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई करते हुए अंतिम चौराहे से लेकर पंचकुइया मुक्तिधाम तक लगभग 900 मीटर इलाके में अपनी कार्रवाई की. इस रिमूवल की कार्रवाई में 70 से अधिक मकान आ रहे हैं. इन मकानों को 1 साल पहले ही नोटिस दे दिए गए थे. लेकिन नोटिस के बावजूद भी लोगों ने अपने बाधक निर्माण नहीं हटाए. कोरोना संक्रमण के बाद यहां पर फिर से रिमूवल की कार्रवाई शुरू की गई, कार्रवाई के दौरान यहां पर हंगामे के हालात भी बने, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.