मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर बाईपास पर नगर निगम ने संभाला जिम्मा, पानी के साथ स्वच्छता का किया इंतजाम - Municipal Corporation provided water to laborers

पलायन कर रहे मजदूर लगातार इंदौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में शहर वासियों के भोजन समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हालांकि नगर निगम ने भी इस काम का जिम्मा उठा लिया है. नगर निगम ने पीने की पानी और डस्टबीन की व्यवस्था की है.

Municipal Corporation provided dustbin and water
नगर निगम ने डस्टबिन सहित पानी की सुविधा

By

Published : May 16, 2020, 2:02 PM IST

इंदौर। बाईपास पर जिस तरह से शहर वासियों ने पलायन कर रहे मजदूरों के खाने सहित अन्य सुविधाओं के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए हैं. उसके बाद अब नगर निगम ने भी बाईपास पर मोर्चा संभाल लिया है. नगर निगम द्वारा जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएंगे, ताकि साफ-सफाई भी बनी रहे. साथ ही बाईपास पर सफाई अभियान भी नगर निगम द्वारा शुरू किया जा रहा है, जिससे जगह-जगह बांटे जा रहे राशन पैकेट और खाद्य सामग्री की वजह से गंदगी ना फैले.

मजदूरों के लिए शहर वासियों ने किया खाने का प्रबंध

देश के सबसे साफ शहर इंदौर की एक और तस्वीर भी सामने निकल कर आई है, जब पलायन कर रहे मजदूरों के लिए पूरा शहर बाईपास पर उमड़ पड़ा. देश में इंदौर की इस तस्वीर की तारीफ की जा रही है. दरअसल कुछ दिनों पहले जैसे ही बाईपास से पलायन कर रहे मजदूरों के पहुंचने की खबरें आनी शुरू हुईं, शहरवासी ने जिम्मेदारी उठाते हुए मदद के लिए आगे आए. शहर से होकर गुजरने वाले बाईपास पर मजदूरों के खाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जमावड़ा लग गया. अनेकों सामाजिक संगठनों ने भी खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाकर मजदूरों की सेवा कार्य शुरू की.

नगर निगम ने उठाया जिम्मा

इन सबके बीच सबसे बड़ी समस्या सफाई और पानी की आई, जिसके बाद अब नगर निगम ने भी बाईपास पर मोर्चा संभाल लिया है. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, पूरे बाईपास पर जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएं. साथ ही निगम कर्मचारियों द्वारा बाईपास पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, जो भी स्टॉल लगाए गए हैं, वहां से कचरे को इकट्ठा करने की पूरी व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार का कचरा बाईपास पर पड़ा ना मिले. निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, मजदूरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. नगर निगम सामाजिक संस्थाओं को टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराएं.

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले मजदूर सहित कई ऑटो चालक इंदौर बाईपास से होकर गुजर रहे हैं. इस दौरान बाईपास पर सामाजिक संगठनों और प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने और रुकने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details