स्वच्छता में अव्वल इंदौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सब्जी मंडियों में खुलेगा झोला बैंक - mp news
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की सब्जी मंडियों को पॉलिथीन मुक्त कराने की मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत नगर निगम अब शहर की चार मंडियों में झोला बैंक शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है, जो सब्जी मंडियों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा
स्वच्छता में अव्वल इंदौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सब्जी मंडियों में खुलेगा झोला बैंक
उपलब्ध हो जाएगा.
इंदौर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद सब्जी मंडियों में पॉलिथीन का बेधड़क इस्तेमाल हो रहा है. जिसे रोकने के लिए नगर निगम झोला बैंक शुरू करने जा रहा है. नगर निगम के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण के लिहाज से ये पहल जरूरी है. मंडियों में आने वाली सब्जी ग्राहक यदि झोले में लेंगे तो विक्रेता भी पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद कर देंगे.