मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता में अव्वल इंदौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सब्जी मंडियों में खुलेगा झोला बैंक

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की सब्जी मंडियों को पॉलिथीन मुक्त कराने की मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत नगर निगम अब शहर की चार मंडियों में झोला बैंक शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है, जो सब्जी मंडियों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा

स्वच्छता में अव्वल इंदौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सब्जी मंडियों में खुलेगा झोला बैंक

By

Published : Aug 22, 2019, 12:05 AM IST

उपलब्ध हो जाएगा.
इंदौर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद सब्जी मंडियों में पॉलिथीन का बेधड़क इस्तेमाल हो रहा है. जिसे रोकने के लिए नगर निगम झोला बैंक शुरू करने जा रहा है. नगर निगम के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण के लिहाज से ये पहल जरूरी है. मंडियों में आने वाली सब्जी ग्राहक यदि झोले में लेंगे तो विक्रेता भी पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद कर देंगे.

स्वच्छता में अव्वल इंदौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सब्जी मंडियों में खुलेगा झोला बैंक
झोला बैंक चलाने के लिए शहर के चार स्वैच्छिक संगठनों की मदद ली जाएगी. फिलहाल झोले को उपलब्ध कराने की दरें तय नहीं की गई हैं, लेकिन मामूली खर्च पर ही ग्राहकों को इको फ्रेंडली झोला आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. जो उपयोग के बाद आसानी से अगली बार सब्जी खरीदने आने के दौरान लौटाया भी जा सकेगा.साथ ही जो ग्राहक झोला खरीदना चाहेंगे, उन्हें रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा. निगम के इस निर्णय को लोगों ने सराहनीय बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details