मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम पर बकाया है कई ठेकेदारों का पेमेंट, काम में रुचि नहीं दिखा रहीं एजेंसियां - Indore Municipal Corporation

लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से इंदौर नगर निगम को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई ठेकेदारों को पेमेंट बकाया है, लेकिन निगम भुगतान नहीं कर पा रहा है.

Indore
Indore

By

Published : Jul 15, 2020, 10:38 AM IST

इंदौर। नगर निगम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, निगम पर ठेकेदारों का करोड़ों रुपए बकाया है, जिसके कारण अब कई कठिनाइयां सामने आने लगी हैं. नगर निगम के द्वारा कोरोना संकट के बाद ठेकेदारों को पेमेंट की पहली किस्त जारी कर दी गई थी, लेकिन अभी भी कई ठेकेदार और एजेंसी ऐसी हैं, जिनका पेमेंट बकाया है और अब वे काम न कर पाने की स्थिति में हैं.

इंदौर नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत कई काम किए जा रहे हैं, इसके अलावा नगर निगम की खुद की कई एजेंसियां हैं, जो कि निगम से निकलने वाले टेंडरों को लेकर शहर में काम कर रही हैं. स्वच्छता में बड़ी राशि खर्च करने के बाद नगर निगम के पास शहर के कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो कि शहर हित में हैं और उनका पूरा होना अत्यंत आवश्यक है. लेकिन नगर निगम में चल रही तंगी के कारण कई अहम प्रोजेक्ट रुक गए हैं.

नगर निगम के द्वारा ठेकेदारों को किए जाने वाले पेमेंट में लेट होने के कारण नगर निगम से कई ठेकेदारों ने अपना मुंह बंद कर लिया है और यही कारण है कि, नगर निगम के द्वारा निकाले जाने वाले टेंडरों में भी कोई एजेंसी रुचि नहीं दिखा रही है. हालांकि निगम अधिकारियों का यही कहना है कि, ठेकेदारों को पेमेंट की एक किस्त जारी कर दी गई है और जल्द ही बकाया राशि का भी पेमेंट कर दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण में नगर निगम को जारी की गई राशि से शहर में राशन और अन्य सामग्री का वितरण कराया गया था, इस कारण एजेंसियों को किया जाने वाला पेमेंट आने में अभी और समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details