मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध होर्डिंग्स को लेकर सख्त हुआ नगर निगम, बीट सिस्टम किया गया लागू - इंदौर पुलिस

इंदौर नगर निगम ने अवैध होर्डिंग को लेकर बीट सिस्टम लागू किया है. इसके तहत तैनात कर्मचारी अवैध बैनर-पोस्टर्स और होर्डिंग की जानकारी नगर निगम को देंगे, जिस पर तुंरत कार्रवाई की जाएगी.

अवैध होर्डिंग्स को लेकर सख्त हुआ नगर निगम

By

Published : Nov 8, 2019, 3:53 PM IST

इंदौर। अवैध बैनर-पोस्टर्स और होर्डिंग्स को लेकर नगर निगम ने पुलिस विभाग की तरह बीट सिस्टम लागू कर दिया है. इसके लिए प्रमुख मार्गों और सभी 85 वार्डों में 156 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. यह कर्मचारी अवैध बैनर-पोस्टर्स और होर्डिंग की जानकारी निगम के अधिकारियों को देंगे, जिसके बाद निगम प्रशासन इन्हें तुरंत हटाने की कार्रवाई करेगा.

अवैध होर्डिंग्स को लेकर सख्त हुआ नगर निगम

गौरतलब है कि शहर में राजनेताओं के पोस्टरों की सार्वजनिक स्थलों पर भरमार रहती है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर लगे पोस्टरों को लेकर नगर निगम और सिलावट के समर्थकों के बीच हुए विवाद से मामला गरमा गया है. हालांकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहरों की सुंदरता और स्वच्छता की दिशा में बैनर और पोस्टर लगाए जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों और सभी 85 वार्डों में रिमूवल विभाग के 156 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. यह कर्मचारी अपने-अपने बीट निर्धारण के अनुसार बैनर-पोस्टर लगते ही उन्हें हटाने का काम करेंगे. साथ ही इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी कि बैनर-पोस्टर लगाने वालों की जानकारी फोटो और वीडियो के साथ निगम अधिकारियों को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details