इंदौर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिए जाने के बाद नगर निगम ने इसके लिए व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम जागरूकता अभियान भी शुरू कर रहा है. वहीं स्पॉट फाइन की कार्रवाई करने के लिए भी अलग-अलग दल बनाए गए हैं.
- स्पॉट फाइन की कार्रवाई के लिए हर जोन में बनाया दल
इंदौर नगर निगम पूरे शहर में मास्क के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए अब सख्ती बरती जाएगी. इससे पहले नगर निगम ने शहर में 20 से अधिक ऐसे ऑटो रिक्शा घुमाया जा रहे हैं जो कि लोगों को मास्क पहनने के लिए हिदायत दे रहे हैं. अब इसके बाद नगर निगम दूसरे चरण में शहर में बाजारों में और सड़कों पर घूमने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई करेगा. जो कि मास्क पहनकर नहीं निकलेंगे. इसके लिए नगर निगम ने अपने सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को भी जिम्मेदारी दी है. वहीं ऐसे प्रतिष्ठान जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है उन पर भी चालानी कार्रवाई करने के लिए नगर निगम आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं.