मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा की रैली पर नगर निगम का जुर्माना, बीजेपी को थमाया 13 लाख से ज्यादा का नोटिस - Citizenship Amendment Bill

इंदौर में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के लिए रास्ते में लगाए गए बैनर, पोस्टर के खिलाफ निगम ने 13 लाख से अधिक का वसूली का नोटिस जारी किया है.

Municipal Corporation fined for BJP's National Executive President's rally in indore
इंदौर में बीजेपी रैली पर जुर्माना

By

Published : Dec 23, 2019, 10:43 AM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा रविवार को इंदौर में निकाली गई रैली पर नगर निगम ने 13 लाख से अधिक का वसूली का नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम के अंतर्गत निगम ने यह नोटिस भाजपा के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा को भेजा है. इंदौर में निकली राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की रैली में लगे बैनर पोस्टर को लेकर नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

इंदौर में बीजेपी रैली पर जुर्माना


भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में इंदौर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया था. इसके लिए इंदौर भाजपा के द्वारा बड़ा गणपति चौराहे से अन्नपूर्णा मंदिर तक जेपी नड्डा का स्वागत भी किया गया था और इस दौरान पूरे रास्त में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग भी लगाए गए थे. प्रदेश में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग बैन होने के कारण कांग्रेस ने इसकी शिकायत कलेक्टर और निगमायुक्त से की थी.


शिकायत के बाद देर रात नगर निगम ने इंदौर के भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा को 13 लाख 44 हजार की राशि जमा कराने का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में 12 लाख 21 हजार तीन सौ अवैध रूप से बैनर पोस्टर लगाने की राशि है और एक लाख 25 हज़ार इन पोस्टरों को अतिक्रमण मुहिम के तहत हटाने में खर्च हुई राशि है. निगम की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया है भाजपा अब इसके बचाव के लिए रास्ते खोजने में लगी है तो वहीं कांग्रेस अवैध बैनर पोस्टर को लेकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details