इंदौर। जिले में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई फांसी दरअसल, पाटनीपुरा में रहने वाले इंदौर नगर निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ एक व्यक्ति गुलशन सुनहरे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने घटनाक्रम को उस समय अंजाम दिया, जब सभी लोग घर से किसी काम से बाहर गए थे. वहीं मृतक खुद भी अपने साले की शादी में शामिल होने के बाद 3 दिन बाद घर आया था.
मृतक के साले की शादी इंदौर में ही हुई थी. वह अपने साले की शादी में 3 दिनों से शामिल था. बीती शाम शादी के बाद वह अपने घर लौट आया और सीधे अपने कमरे में चला गया. जिसके बाद जब वह सुबह नहीं उठा तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया. जहां उन्होंने पाया कि गुलशन फांसी के फंदे पर झूल रहा है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों को दी. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. परिजनों के बयानों के आधार पर ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डिप्रेशन हो सकती है वजह
बता दें इंदौर नगर निगम में कई कर्मचारी पदस्थ हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य निचले कर्मचारियों की सैलरी काफी कम है. जिसके कारण कई कर्मचारी काफी कठिन दौर से होकर अपना गुजर-बसर करते हैं. वहीं कई बार इंदौर नगर निगम अपने निचले कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं देता है. जिसके कारण कई बार कर्मचारी डिप्रेशन में आ जाते हैं और इस तरह के कदम उठा लेते हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं परिजन भी अभी किसी तरह की कोई परेशानियों का जिक्र नहीं कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है. जहां पर मृतक ने फांसी लगाई है.