इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम ने साल 2021-22 का बजट पेश कर दिया है. नगर निगम ने अपने 5 हजार 162 करोड़ के बजट में इस बार किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया है. साथ ही स्वच्छता, नदी शुद्धिकरण पर खास फोकस रखते हुए बजट में विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया है.
5 हजार 162 करोड़ का बजट
इंदौर नगर निगम प्रशासक और संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा के सामने साल 2021-22 का बजट प्रस्ताव रखा गया. निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रखे गए इस बजट को कुल 5 हजार 162 करोड़ रुपए का बताया गया. पिछले साल कुल 82 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. जिसे इस बार के बजट में शामिल किया गया है. नगर निगम ने अपने बजट में इस बार भी किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया. स्वच्छता, नदी शुद्धिकरण पर खास फोकस रखते हुए बजट में विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है. जिसमें अमृत योजना 225 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना 700 करोड़, स्वच्छता 104 करोड़. मेजर रोड 100 करोड़, विकास कार्यों 706 करोड़ सहित अन्य विकास कार्यों को शामिल किया गया है.