इंदौर। मध्यप्रदेश में पनप रहे भू-माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में बदमाशों के अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कार्रवाई की गई. नगर निगम के अमले ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया.
भू- माफियाओं पर कमलनाथ सरकार का शिकंजा, अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर - इंदौर न्यूज
मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से फ्री हैड मिलने के बाद भू-माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इसी के तहत इंदौर में भी नगर निगम ने गुंडे बदमाशों के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की मुहिम शुरू कर दी है.
नगर निगम ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए, करीब छह मकानों को तोड़ा. जिसमें कुख्यात गुंडे बब्बू छब्बू का नाम शामिल है. खजराना थाना क्षेत्र के तीन अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. जिसमें बब्बू छब्बू का घर, दफ्तर और 15 हजार वर्ग फिट में बना फार्महाउस शामिल है. इसके अलावा नगर निगम ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित जगजीत नगर में ओमप्रकाश सलूजा के बहु मंजिला अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया.
वहीं दूसरी ओर नगर निगम में तुलसी नगर और सियागंज में भी गुंडों के अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया. सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में माफिया राज को खत्म करने के उद्देश्य से 11 तरह के माफियाओं की सूची तैयार की गई थी. जिसके बाद से ही अधिकारियों को कार्रवाई करने का सीएम ने आदेश दिया.