मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Face To Face: नगर निगम आयुक्त ने बताया कचरे से कैसे ऑपरेट होगा इंदौर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जानें - इंदौर कचरा प्रोसेसिंग यूनिट

19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इससे पहली इटीवी भारत ने सीएनजी प्रोजेक्ट की सूत्रधार और इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल से बात की.

Face To Face Pratibha Pal
प्रतिभा पाल फेस टू फेस

By

Published : Feb 18, 2022, 6:03 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 7:07 AM IST

इंदौर।देश में स्वच्छता को लेकर मिसाल बन चुका इंदौर एक बार फिर कचरे से सीएनजी तैयार करने को लेकर चर्चा में है. यहां एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के शुरू होने से प्रतिदिन शहर की 400 सिटी बसें चलाने की तैयारी की गई है. इस प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. प्लांट को लेकर ईटीवी भारत ने सीएनजी प्रोजेक्ट की सूत्रधार और इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल से बात की. उनका कहना है कि इस अनूठे प्रोजेक्ट के जरिए न केवल कचरे की प्रोसेसिंग होगी. बल्कि रॉयल्टी मिलने के साथ शहर को पर्यावरण की दृष्टि से भी फायदा होगा. (Indore Municipal Corporation Commissioner Pratibha Pal interview)

कचरा प्लांट का प्रतिभा पाल ने बताया प्रोसिस

सवाल:एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट किस तरह से काम करेगा और इस प्लांट के माध्यम से शहर को लेकर क्या योजना है ?
जवाब: एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से शहर का न केवल 600 टन कचरा प्रोसेस होगा, बल्कि उससे उल्टे नगर निगम को सालाना ढाई करोड़ रुपए की आय होगी. इस प्लांट में जो सीएनजी बनेगी, उससे शहर की 400 डीजल बसें सीएनजी से चलाई जा सकेंगी. लिहाजा कचरे की प्रोसेसिंग उससे मिलने वाली रॉयल्टी और पर्यावरण इन तीन तरह से शहर को बड़ा फायदा होगा. (indore cng plant)

सवाल:लगातार पांच साल से स्वच्छता में पहले नंबर पर आने वाला इंदौर शहर आखिर पहले नंबर के लिए खुद को सस्टेन कैसे कर पाता है ?
जवाब: देश के पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छता को आदत बनाने की जो बात कही गई थी, उसे इंदौर के लोगों ने अपना व्यवहार बना लिया है. यहां के लोगों ने स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाया. 2015-16 से अब तक यहां स्वच्छता को लेकर जो-जो टारगेट निर्धारित किए गए- चाहे वह कचरे का पहाड़ हटाना हो या शहर को सीवर नेटवर्क से जोड़ना हो या शहर को वाटर प्लस का दर्जा दिलाने जैसा हो शहर के लोगों ने स्वच्छता के हर अभियान में बढ़-चढ़कर साथ दिया है. यही वजह है कि स्वच्छता के तमाम मापदंडों में इंदौर हर साल खुद को नए सिरे से प्रमाणित करता है. (indore garbage processing unit)

सवाल:5 साल से लगातार पहले नंबर पर आने वाला शहर छठवीं बार किस तरह की तैयारी कर रहा है ?
जवाब: इस बार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की जो टूलकिट जारी की गई है, उसके अनुसार जिला सूखे कचरे को अलग करने के बाद शेयर को वाटर प्लस बनाने और अन्य तैयारियों के साथ अब शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हमारा लक्ष्य है. इसके लिए वाहनों से निकलने वाले धुंए फैक्ट्री और रेस्टोरेंट की किचन से निकलने वाले धुएं को रोकने पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने ठेले को पॉलिथीन का विकल्प बनाया है जिसके सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. (pm modi inaugurate indore cng plant)

Face To Face: गौवंश की सुरक्षा पर बोले अखिलेश्वरानंद गिरि, मुस्लिम देशों से सीखें गौ संरक्षण

सवालःस्वच्छता अभियान में आखिरकार पब्लिक इंवॉल्वमेंट कैसे होता है और तमाम राजनीतिक एवं प्रशासनिक समेत अन्य स्तर पर इस काम में किस तरह से सहयोग लिया जाता है ?
जवाब: इंदौर में हर स्तर पर पब्लिक का सहयोग मिलता है. इसके अलावा जनप्रतिनिधि विधायक पूर्व पार्षद और यहां की मीडिया शहर की स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं में सकारात्मक सहयोग देती है. इंदौर नगर निगम के पास एनजीओ की एक एक्सपर्ट टीम है, जो नगर निगम के हर अभियान को जनता से जुड़ने के लिए प्रभावी ढंग से काम करती है. इंदौर नगर निगम तमाम तरह की इंसेंटिव मीडिया ड्राइव समेत अन्य जागरूकता आधारित गतिविधियां संचालित करता है. इससे निगम का हर अभियान एक आंदोलन बन जाता है. जनता उससे सीधे जुड़कर सकारात्मक परिणाम की भागीदार बन जाती है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details